परियोजनाओं और आधारी अवसंरचनाओं की ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत प्रबोधन प्रणाली (ओसीएमएस)

पृष्ठभूमि

  • सांख्यि्की और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में परियोजना प्रबोधन प्रभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन स्कंध भारत सरकार की प्रबंधन शाखा है । यह 150 करोड़ रु. और अधिक की लागत वाली परियोजनाओं/कार्यक्रमों के कार्यान्वयन तथा अवसंरचना क्षेत्रों के निष्पादन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय तरीके से नवीनतम सूचना प्रदान करके प्रबंधन सेवाएं उपलब्ध कराता है ।
  • परियोजना प्रबोधन प्रभाग परियोजनाओं तथा कार्यक्रमों के समयबद्ध कार्यान्वयन के बारे में प्रशासनिक मंत्रालयों तथा परियोजना प्राधिकरणों की सुविधा की दृष्टि् से कमियों तथा कार्यक्षेत्रों को उजागर करते हुए आवधिक रिपोर्टें, समीक्षा नोट्स प्रकाशित करता है तथा कार्यान्वयन में विलंब को रोकने हेतु नियंत्रण क्रियाविधि उपलब्ध कराता है । यह समीक्षा करने तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया में मदद करने की दृष्टि से सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी), सचिवों की समिति (सीओएस) तथा आधारी संरचना संबंधी मंत्रिमंडल समिति (सीसीआई) जैसे भारत सरकार के शीर्ष निकायों की सहायता भी करता है । सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का परियोजना प्रबोधन प्रभाग परियोजनाओं का मूल्यांकन तथा प्रबोधन करने के अलावा नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है, प्रणाली तथा प्रक्रियाओं में सुधार हेतु उपाय शुरू करता है, नवीनतम परियोजना प्रबंधन तकनीकों को अपनाना तथा परियोजना प्रबंधकों तथा प्रबंधन पेशेवरों की क्षमता बढ़ाने को सुसाध्य बनाता है ।

परियोजना लक्ष्य

भारत सरकार ने परियोजना प्रबोधन प्रभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन स्कंध में संस्थागत सुदृढ़ीकरण संबंधी परियोजना शुरू की है ताकि परियोजना प्रबोधन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन के उनके प्रमुख कार्यकलापों में निष्पादन बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके ।

परियोजना गठित करने के प्रस्तावित प्रमुख घटक हैं:-

  • परियोजनाओं तथा कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के प्रबोधन हेतु तंत्र का सुदृढ़ीकरण करना जिससे सक्षम प्रबोधन प्रणाली विकसित हो सके ।
  • सक्षम प्रचलनों को समर्थ बनाने हेतु संगठनात्म‍क सुदृढ़ीकरण
  • ऑन-लाइन सूचना प्राप्त करने हेतु प्रबोधन प्रणाली को वेबसंचालित करने के लिए आईटी कार्यनीति का विकास
  • कर्योन्मुखी गुणवत्तापरक रिपोर्टों को प्रकाशित करने हेतु विधायन तथा विश्लेषण क्षमताओं का विकास करना ।

परियोजना के प्रमुख उद्देश्य

परियोजना दो चरणों में की जा रही है ।
परियोजना के चरण I के जरिए इंटरनेट प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके मौजूदा प्रणाली को संगणकीकृत किया जाएगा और कम से कम मानवीय दखल के साथ सूचना के ऑनलाइन अंतरण, सूचना के विधायन की व्ययवस्था की जाएगी और गुणवत्तापरक कर्यान्मुखी परिणाम लाया जाएगा ।

परियोजना का चरण II, कार्यक्रम/परियोजना नियोजन की प्रबोधन प्रणालियों की तथा सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में अवसंरचना के कार्यान्वयन एवं निष्पादन प्रबंधन की समीक्षा के साथ शुरू होगा । संबंधित प्रशासनिक मंत्रालयों/ परियोजना प्राधिकरणों तथा हितधारकों/प्रयोक्ता् एजेंसी अर्थात प्रधानमंत्री कार्यालय, मंत्रिमंडल सचिवालय, योजना आयोग के हस्तक्षेपों का भी अध्ययन किया जाएगा । समीक्षा के आधार पर परामर्शदाता, प्रणाली, संगठन में आवश्यक बदलावों की सिफारिश करेंगे तथा अपनाई गई आईटी कार्यनीति में सुधार हेतु सुझाव देंगे ।

ओसीएमएस के लाभ

परियोजना निष्पादन एजेंसियों तथा नोडल मंत्रालयों से ऑनलाइन सूचना प्राप्त करने की सुविधा हेतु सां. और कार्य.कार्या.मंत्रा. में एक एक्स्ट्रानेट स्थापित किया गया है । एक्स्ट्रानेट कार्यक्रम कार्यान्वयन स्कंध वेबसाइट के जरिए कार्यान्वित है । परियोजना निष्पादन एजेंसी के रूप में आप परियोजनाओं में भागीदार हैं और सां. और कार्य.कार्या.मंत्रा. एक्स्ट्रानेट की पहुंच तक समर्थ होंगे जो आपके कार्यालय से किसी भी इंटरनेट संचालित कंप्यूटर के जरिए हो सकता है । वेबसंचालित रूप में किसी भागीदार द्वारा प्रविष्ट की जा रही सभी सूचना ऑन लाइन भेजी जाएगी और सेक्युर टनल के जरिए सां. और कार्य.कार्या.मंत्रा. के अधिकारी द्वारा प्राप्त की जाएगी ।

परियोजना भागीदारों द्वारा लिए गए कुछ अन्य प्रत्यक्ष लाभ नीचे दिए गए हैं:-

  • परियोजना सूचना तक सुरक्षित पहुंच
  • सभी परियोजनाओं का वैश्विक परिदृश्य
  • विशिष्ट भागीदार की परियोजना की प्रगति
  • परियोजना कार्यकलापों की ऑनलाइन उपलब्धता
  • परियोजना अनुभव की रिकार्डिंग

एक्स्ट्रानेट का उपयोग कैसे करें

जैसा कि आप चित्र I ए से देख सकते हैं, सीमित पहुंच सभी गौण हितधारकों तथा परियोजना हितधारकों अथवा निष्पादन एजेंसियों के लिए उपलब्ध है । एक्स्ट्रानेट तक पहुंच की सुविधा देने हेतु प्रत्येक भागीदार को एक प्रयोक्ता पहचान कोड तथा पासवर्ड दिया जाएगा । ओसीएमएस एक्स्ट्रानेट पहुंच के लिए किसी भी इंटरनेट संचालित कंप्यूटर का प्रयोग किया जा सकता है । इस पहुंच को कार्यक्रम कार्यान्वयन स्कंध की वेबसाइट यूआरएल www.mospi.nic.in के जरिए सुसाध्य बनाया जाएगा । इस वेबसाइट पर पहुंच कर भागीदार उनके लिए बनाए गए वेबसाइट के हिस्से को प्राप्त करेंगे । इस भाग तक पहुंचने के लिए प्रत्येक भागीदार को आवंटित प्रयोक्ता पहचान कोड तथा पासवर्ड की जरूरत होगी ।