![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
परियोजना लक्ष्य भारत सरकार ने परियोजना प्रबोधन प्रभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन स्कंध में संस्थागत सुदृढ़ीकरण संबंधी परियोजना शुरू की है ताकि परियोजना प्रबोधन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन के उनके प्रमुख कार्यकलापों में निष्पादन बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके । परियोजना गठित करने के प्रस्तावित प्रमुख घटक हैं:-
परियोजना के प्रमुख उद्देश्य परियोजना दो चरणों में की जा रही है । परियोजना का चरण II, कार्यक्रम/परियोजना नियोजन की प्रबोधन प्रणालियों की तथा सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में अवसंरचना के कार्यान्वयन एवं निष्पादन प्रबंधन की समीक्षा के साथ शुरू होगा । संबंधित प्रशासनिक मंत्रालयों/ परियोजना प्राधिकरणों तथा हितधारकों/प्रयोक्ता् एजेंसी अर्थात प्रधानमंत्री कार्यालय, मंत्रिमंडल सचिवालय, योजना आयोग के हस्तक्षेपों का भी अध्ययन किया जाएगा । समीक्षा के आधार पर परामर्शदाता, प्रणाली, संगठन में आवश्यक बदलावों की सिफारिश करेंगे तथा अपनाई गई आईटी कार्यनीति में सुधार हेतु सुझाव देंगे । ओसीएमएस के लाभ परियोजना निष्पादन एजेंसियों तथा नोडल मंत्रालयों से ऑनलाइन सूचना प्राप्त करने की सुविधा हेतु सां. और कार्य.कार्या.मंत्रा. में एक एक्स्ट्रानेट स्थापित किया गया है । एक्स्ट्रानेट कार्यक्रम कार्यान्वयन स्कंध वेबसाइट के जरिए कार्यान्वित है । परियोजना निष्पादन एजेंसी के रूप में आप परियोजनाओं में भागीदार हैं और सां. और कार्य.कार्या.मंत्रा. एक्स्ट्रानेट की पहुंच तक समर्थ होंगे जो आपके कार्यालय से किसी भी इंटरनेट संचालित कंप्यूटर के जरिए हो सकता है । वेबसंचालित रूप में किसी भागीदार द्वारा प्रविष्ट की जा रही सभी सूचना ऑन लाइन भेजी जाएगी और सेक्युर टनल के जरिए सां. और कार्य.कार्या.मंत्रा. के अधिकारी द्वारा प्राप्त की जाएगी । परियोजना भागीदारों द्वारा लिए गए कुछ अन्य प्रत्यक्ष लाभ नीचे दिए गए हैं:-
एक्स्ट्रानेट का उपयोग कैसे करें जैसा कि आप चित्र I ए से देख सकते हैं, सीमित पहुंच सभी गौण हितधारकों तथा परियोजना हितधारकों अथवा निष्पादन एजेंसियों के लिए उपलब्ध है । एक्स्ट्रानेट तक पहुंच की सुविधा देने हेतु प्रत्येक भागीदार को एक प्रयोक्ता पहचान कोड तथा पासवर्ड दिया जाएगा । ओसीएमएस एक्स्ट्रानेट पहुंच के लिए किसी भी इंटरनेट संचालित कंप्यूटर का प्रयोग किया जा सकता है । इस पहुंच को कार्यक्रम कार्यान्वयन स्कंध की वेबसाइट यूआरएल www.mospi.nic.in के जरिए सुसाध्य बनाया जाएगा । इस वेबसाइट पर पहुंच कर भागीदार उनके लिए बनाए गए वेबसाइट के हिस्से को प्राप्त करेंगे । इस भाग तक पहुंचने के लिए प्रत्येक भागीदार को आवंटित प्रयोक्ता पहचान कोड तथा पासवर्ड की जरूरत होगी । |